सीवान शहर में 24 वें दिन भी गरीबों को दिया गया पॉकेटबंद भोजन और फल

0
poket bund bhojan

परवेज अख्तर/सिवान:- शहर में लोगों को हर रोज विभिन्न सामाजिक व धार्मिंक संगठनों द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है। श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के तत्वावधान में शहर के स्टेशन रोड, आंदर ढाला हनुमान मंदिर के पास, रेलवे स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया के पास, सिसवन ढाला, रामनगर दलित बस्ती समेत कई मोहल्ले में बुधवार की रात 24 दिन भी जरुरतमंदों को पॉकेटबंद भोजन, फल व बिस्कूट उपलब्ध कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रीसाई हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. रामेश्वर कुमार सिंह व समाजसेवी विकास कुमार सिंह जीशु ने कहा कि पॉकेटबंद भोजन रात में गरीब खाते है। फल व बिस्कूट सुबह के लिए दिया जाता है। ताकि वे सुबह में बिस्कूट खा सके। गरीबों को भी कोराना संक्रमण से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकता है। इसलिए उसे सुबह में खाने के लिए फल भी दिया जाता है। यह अभियान छह अप्रैल से रोज चल रहा है। साथ ही लॉक डाउन तक चलेगा।

उन्होने कहा कि भूखे व लाचार को भोजन कराना बससे बड़ा धर्म व पुण्य काम काम है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक नवनीत कुमार, स्टेशन मास्टर चंदन, आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव अरविंद कुमार पांडेय, अमरनाथ शर्मा, मृत्युजंय कुमार सिंह, मणिकांत पांडेय, जमाले फारुक, मुश्ताक, आकाश कुमार, सचिन कुमार जेपी यादव, प्रो. संदीप यादव, अभिषेक आर्यन, अभिषेक सोलंकी आदि मौजूद थे। वहीं स्टेशन के आसपास पशु पक्षियों को भी भोजन कराया गया।