कवि सम्मेलन में कवियों ने दिया शांति संदेश

0
kavi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड में सोमवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज आए कवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर कमर सिवानी तथा संचालन शायर डॉ. जाहिद सिवानी ने की। उक्त कार्यक्रम में जाहिद सिवानी ने होली में मंदिर के पुजारी हे भगवान’ शेर पढ़कर महफिल को बसंत ऋतु के आगमन का एहसास कराया। डॉ. मुस्ताक अहमद ने शेर के माध्यम से देश के मौजूदा हालात पर एक नजर डालते हुए कहा-अब हर ख्वाब व ख्यालात से डर लगता है,दिन बुरे हो तो हर एक बात से डर लगता है’। आरआर सुशील ने नौतन की तारिफ फिर हमें इस गांव में आना बड़ा अच्छा लगा, उस पुरानी याद में जाना बड़ा अच्छा लगा, कहकर की। सफीर मखदमी ने वह दूर से जख्मी की तरफ देख रहा था, मरहम लिए आया न मसीहा मेरे आगे’ शेर से लोगों के दिलों में उतरने की कोशिश की। परमहंस मिश्र प्रचंड ने दुश्मनी छोड़िए मित्र बन जाइए’ पढ़कर विश्व शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष कमर सिवानी ने किया। मौके पर युवा नेता श्रीनिवास यादव, डॉ. कृष्णमोहन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद मुखिया, जनार्दन प्रसाद, प्रसिद्ध कुमार, योगेंद्र प्रसाद, रतन मणि, नसरुल्लाह अंसारी, जयप्रकाश साह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali