इमाम हत्याकांड में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

0
imam ki hatya

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप रविवार की सुबह हुई इमाम की हत्याकांड में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में मृत मौलवी के पुत्र मो. नौशाद अंसारी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस का मानना है कि मृतक वकील अंसारी जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता था। जिस कारण उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मामले में अभी तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथों नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन- किन लोगों से जमीन को ले अदावतें चल रहीं थीं। वहीं पुलिस उसके मोबाइल के सीडीआर से यह भी पता कराने में लगी है कि हत्या से पहले उसकी किन-किन लोगों की बातचीत हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या है पूरा मामला

रविवार की सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ाकर ज्योही वकील अंसारी मस्जिद से दो किलोमीटर दूर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को जांच के दौरान शरीर पर दो जख्म के निशान मिले थे। सराय आपी प्रभारी ने बताया कि मृतक को दो गोली मारी गई थी। पहली गोली उसके कनपट्टी से सटाकर मारी गई थी जबकि दूसरी गोली आंख के पास लगी थी।