पुलिस की गश्ती टीम में शामिल सिपाही को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाने में तैनात होम-गार्ड के एक सिपाही को तेज रफ्तार की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पडे. घटना स्टेट हाइवे 73 पर मलमलिया पुल के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे के आसपास की बताई जाती है. घायल सिपाही को अन्य पुलिसकर्मियों ने बसंतपुर पीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हांथ में फ्रैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

घटना के बारे में बताया गया की घायल सिपाही व भगवानपुर के पिपरहियां के शैलेश सिंह(54) सोमवार की रात रात्रि गश्ती टीम के साथ थाना से निकले. रात्रि गश्ती से लौटने के दौरान मलमलिया पुल के समीप सिपाही शैलेश सिंह पुलिस जीप को रोक लघुशंका करने लगे. उसके बाद पुलिस जीप पर सवार होने के लिए वापस लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार की बाइक ने सिपाही को टक्कर मार दी. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. रात्रि गश्ती टीम में शामिल एएसआई सोचन राम व अन्य पुलिसकर्मी अभी कुछ समझ ही पाते कि बाइक सवार बाइक के साथ फरार हो गया. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में चर्चा हो रही है की एक सिपाही को धक्का मारने वाला बाइक चालक पुलिस टीम की मौजूदगी में फरार कैसे हो गया.