आर्मी का स्टीकर लगे कार से पुलिस ने बरामद की 145 बोतल विदेशी शराब, झारखंड बॉर्डर पर की गई कार्रवाई

0

बांका: बिहार में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के बीच तस्कर पड़ोसी राज्य से शराब की खेप पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं। ऐसे में पुलिस की जांच भी लगातार की जा रही है। इस कड़ी में जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 145 बोतल विदेशी शराब की बोतल जब्त किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया गया कि मंगलवार देर रात बांका जिले के पंजवारा में झारखंड सीमा के समीप उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर पंजवारा थाना पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान एक सफेद कलर की लग्जरी कार को शक के आधार पर रोका जिस पर आर्मी का स्टीकर लगा था। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में बने गुप्त तहखाने से रॉयल स्टैग और इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 मिली मात्रा के कुल 145 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के सरोक गांव निवासी मिथुन कुमार पिता सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई। कार्रवाई को लेकर पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं जांच में एक कार से 145 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है एवं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिस पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।