घोड़गहिया चँवर स्थित तालाब से पुलिस ने शव किया बरामद

0
dead

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के घोडगहिया चँवर में पुलिस ने बुधवार को एक 26 वर्षीय युवक की शव पुलिस ने शव बरामद किया है.तालाब में शव होने की खबर जैसे ही लोगों को हुई. पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिये सभी लोग तालाब की दौड़ पड़े.तालाब में शव औंधे मूंह तैर रहा था. तालाब से शव निकालने के पश्चात मृतक की पहचान चौकीदार कन्हैया यादव के 26 वर्षीय पुत्र अक्षय यादव ग्राम घोड़ागहिया निवासी के रूप में की गयी.घटना के सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई दहाड़ परिजन दहाड़ मारकर रोने विलखने लगे. क्षण भर में चीख चित्कार से समूचा वातावरण गमगीन हो गया.पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया जा रहा है कि बिते कल शाम को मृतक अक्षय यादव गांव में ही आयी बरात में आर्केस्ट्रा देखने गया था. तब से वापस घर नहीं लौटा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इधर अक्षय के सकुशल घर नहीं लौटने पर परिजन काफी चिंतित होने लगे. सारी रात खोज बीन की गयी. लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका था. तभी बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने उक्त तालाब में एक शव देख हो हल्ला किया. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश मंडल घटना स्थल पहुंच कर शव को तालाब से बाहर निकवाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के पश्चात अटोप्सी के लिये सीवान भेज दिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को प्रथम  दृष्टया देखने से युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई प्रतीत होती है. लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे है. मृतक के पिता कन्हैया यादव स्थानीय थाने में चौकीदार है.मृतक की शादी 2015 में हुई थी.मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र यथा खुशबू कुमारी (3), पीयुष कुमार (2) व निक्की 9 माह शामिल है. मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था और खेतीबाड़ी करता था.घटना के पश्चात मृतक की पत्नी राजांती देवी सहित सभी परिजनों का रोरोकर हाल बुरा हो गया है.