भोरे में घर में छिपाकर रखे अवैध हथियार को पुलिस ने किया बरामद, आरोपित फरार

0
hathiyar

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- भोरे पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए घर में छिपाकर रखे गए एक रिवाल्वर को बरामद कर लिया. जबकि पुलिस की कार्रवाई को देखकर आरोपित फरार हो गया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि भोरे थानाध्यक्ष जंगो राम को गुप्त सूचना मिली थी कि भोपतपुरा गांव निवासी उपेंद्र साह के घर में उसके लड़के राहुल कुमार साह के कमरे में हथियार रखा गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जंगो राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उपेंद्र साह के घर पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने राहुल कुमार साह के कमरे में तकिए के नीचे छिपाकर रखे गए एक देसी रिवाल्वर को बरामद कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए राहुल कुमार से भागने में सफल हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में राहुल कुमार साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.