महाराजगंज दोहरे हत्याकांड में हवा में तीर चला रही पुलिस

0
  • एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जिले में महाराजगंज के रामप्रीत मोड़ के समीप पांच अगस्त को दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड में पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस अपनी नाकामयाबी छिपाने को लेकर अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बावजूद इसके हाथ कुछ नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हवा में ही तीर चला रही पुलिस इस घटना को जल्द सुलझा लेने का भी दावा कर रही है। इधर कई दिन बीत जाने के बाद भी इस दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं होने से जिले के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अचानक हुई वारदात से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इधर वारदात की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन ने बदमाशों को पकड़ने को लेकर नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी थी। बावजूद सफलता हाथ नहीं लग सकी। और तो और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी अबतक पुलिस वारदात का कारणों का भी पता लगाने में असफल रही है। गौरतलब है कि पांच अगस्त के दिन में ही जिले के महाराजगंज के रामप्रीत मोड़ के समीप फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के दौरान कुल चार लोगों को गोलियां लगी थीं। इसमें दो लोगों अरमान मंसूरी व सुदामा यादव की मौत हो गई और दो लोग मनीष व अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।