थानाध्‍यक्ष ने व्‍यवसायियों के संग किया दुर्व्‍यवहार, प्रदर्शन

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के कैलाश मोड़ समीप मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये की लूट की घटना के बाद बुधवार को स्थानीय लोग जब थाना पहुंचे तो वहां थानाध्यक्ष ने सभी संग दुर्व्यवहार किया। इसको लेकर सभी व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे
व्यवसायियों का आरोप था कि हम सभी पीड़ित व्यवसायी के संग थाना पहुंचे और वहां उनसे इस मामले में जांच करने का निवेदन किया। जिस पर थानाध्यक्ष आक्रोश हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। वहीं पीड़ित बिहारी सिंह सहित रामकैलाश यादव, सरोज यादव, भरत यादव, विकास यादव ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि मंगलवार की शाम विशनपुरा गांव के कैलाश मोड़ समीप बिहारी सिंह अपनी दुकान को बंद कर एक बैग में दुकान के सारे स्वर्ण लेकर घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा उनसे लूट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित ने थाने में आवेदन देते हुए सोने की चार मंगटिका, तीन नाक की नथुनी, 10 कान का झालर, 10 सोने की अंगूठी, 13 मंगल सूत्र हार, झुमका, खिल आदि कुल वजन 192 ग्राम और छह किलो चांदी से भरे गहने की लूट का आवेदन दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali