भगवानपुर हाट के सिंघौली चंवर में शव मिलने के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली

0
  • एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
  • एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कई नमूने इकट्ठा किए

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सिंघौली चंवर में शनिवार को गला रेत हत्या के बाद सहसा गांव के संतोष भारती का शव मिलने के अगले दिन भी पुलिस हत्या मामले में किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच सकी. अलबत्ता पुलिस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही हत्यारों तक पहुंच जाएगी.इधर मृतक की पत्नी डेजी देवी जैसे हीं अपने 8 वर्षीय इकलौते बेटे चिंटू के साथ पहुंची,घर का माहौल गमगीन हो गया.वह पति के शव से लिपट विलाप शुरू कर दी.काफी कोशिश के बाद परिजनों व आसपास की महिलाओं ने उसे वहां से हटाया.बाद में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मासूम ने जैसे ही पिता को मुखाग्नि दी,वहां मौजूद लोगों की भी आंखों से आंसू छलक आए.रविवार को भी दूसरे दिन देर शाम तक मृतक के घर से उठ रही सिसकियों की आवाज पड़ोसियों व आने-जाने वालों का सीना बेध रही थी.लोग चर्चा कर रहे थे कि अभी मासूम ने ठीक से दुनिया भी नहीं देखी व उसके सिर से पिता का साया हीं उठ गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घरवाले उस समय को कोस रहे थे की जब संतोष मोरा बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला था.परिजनों का कहना है कि अगर वह मोरा बाजार नहीं जाता तो संभव था कि उसकी जान नहीं जाती. घटनास्थल पर जहां लोग इकट्ठा हुए थे वहां दो संदिग्ध लड़कियों का आना व अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिलना भी एक यक्ष प्रश्न की तरह हीं है.लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि निर्मम हत्या करने के बाद उनकी बाइक का महाराजगंज थाना क्षेत्र में मिलना यह साबित करता है कि इसमें आसपास के लोगों के अलावा बाहर के भी लोग कहीं शामिल हों व संतोष की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई होगी,उधर इस मामले को पूर्ण रूप से पटाक्षेप करने के लिए महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर घटना हरेक पहलुओं पर गहराई पूर्वक अनुसंधान कराई जा रही है.एसडीपीओ श्री कुमार का कहना है कि जल्द हीं घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।