अंतर्राज्यीय शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

0

परवेज अख्तर/सीवान: सूबे में पूर्ण रुप से शराब बंदी है. इसके लिये कड़े कानून का प्रावधान है. विभिन्न प्रदेशों से भारी मात्रा में ट्रक से परिवहन कर बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में शराब खपाने वाले कारोबारियों के धर-पकड़ के लिए पुलिस उप-महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक, सीवान, सारण एवं गोपालगंज के साथ बैठक कर एक सेन्ट्रल टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा शराब कारोबारियों के विरूद्ध बुधवार को छापामारी कर निम्नांकित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान गुठनी कांड 88/19 का आरोपित हरियाणा के रोहतक जिले सॉपल थाने के गिज्जी गांव निवासी रघुवीर सिंह के पुत्र सुरेश को गिरफ्तार लिया. गिरफ्तार अभियुक्त का अर्जित संपत्ति एवं आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनमें से कुछ अवैध शराब के बड़े कारोबारी / सप्लायर हैं. पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि इनका संबंध शराब माफियाओं के साथ है. इनसे जुड़े अवैध शराब कारोबारी एवं अन्य शराब माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali