गुठनी के श्रीकरपुर में पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक को पीटा

0
  • ट्रक चालक ने चेकपोस्ट में बैठकर जताया विरोध
  • अधिकारियों के मनाने के बाद मामला हुआ शांत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब पुलिस कर्मियों की पिटाई से नाराज ट्रक चालक बीच सड़क पर बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया। उसकी पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी बाबूलाल जाट के रूप में हुई है। उसका कहना था कि वह ट्रक लेकर नागौर से भागलपुर जा रहा था। वहीं श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। ट्रक पार करने की एवज में पैसे की मांग करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे नाराज बाबूलाल जाट बीच सड़क पर बैठकर अनशन करने लगा। उसने वहां तैनात होमगार्ड जवान रंजीत सिंह, अतुल कुमार चौरसिया, हरिशंकर कुमार, संजीव कुमार सिंह को आरोपित किया है। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पहुंचे चौकी प्रभारी शिवमंगल पासवान व एएसआई मोहनलाल पासवान ने उसे समझाकर मामला शांत कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं एसपी

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी। इसमें शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहां पर किसी भी तरह की वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।