Categories: पटना

नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सियासत, जदयू गंभीर, राजद का भी समर्थन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर या मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद उनकी पार्टी जदयू में गंभीर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि इसे लेकर एक तरफ बीजेपी हमलावर है, तो वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की ओर से नीतीश कुमार को समर्थन मिलने लगा है.

लोकसभा चुनावों में बीजेपी विरोधी और विपक्ष के नेता के तौर पर उभर रहे नीतीश कुमार को राजद के कई नेता समर्थन दे रहे हैं. नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तो पहले से थीं, लेकिन इस संबंध में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान आने के बाद सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. उनकी पार्टी की ओर से भी स्पष्ट तौर पर इशारा कर दिया गया है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

आपको बता दें कि 2004 के बाद से नीतीश कुमार ने ना तो लोकसभा और ना ही विधानसभा का चुनाव लड़ा है. नीतीश ने 2004 में दो जगहों से चुनाव लड़ा था जिसमें नालंदा और बाढ़ लोकसभा सीट शामिल थी, इसमें वो बाढ़ से राजद के विजय कृष्ण से चुनाव हार गए थे. जबकि नालंदा से चुनाव जीते थे. उसके एक साल बाद ही 2005 में वो बिहार के मुख्यमंत्री बन गए, तो उन्होंने लोकसभा से अपनी सीट छोड़ दी थी. तब से अब तक उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है.

अब जब फिर से चर्चा है कि वो लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, तो अभी तस्वीर साफ नहीं है कि वो बिहार की किसी सीट से लड़ेंगे या उतर प्रदेश से, पर उनके फूलपुर या मिर्जापुर से चुनाव लड़ने की खबरे हैं. उनके चुनाव लड़ने की चर्चा को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और प्रवक्ता नीरज कुमार उत्साहित हैं. वे उनके चुनाव लड़ने को सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं.

जाहिर है प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं नीतीश जी कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं नीरज कुमार का कहना है कि ये नीतीश को तय करना है. साथ ही वो भाजपा के आरोप पर पलटवार भी करने से नहीं चूकते हैं. जबकि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश के चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा है कि फूलपुर हो या मिर्जापुर नीतीश कुमार की जमानत नहीं बचेगी. बिहार से इतना डर गए हैं कि अब यूपी जाने की सोच रहे हैं. जबकि राजद नेता शक्ति कुमार ने नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने का समर्थन किया है.

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024