छपरा में शराबबंदी पर जागरूकता के लिए डाक टिकट प्रदर्शनी का होगा आयोजन

0

छपरा: बिहार डाक परिमंडल के द्वारा राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन 24 फ़रवरी से 27 फ़रवरी 2022 तक किया जायेगा। राज्य के सभी जिले के प्रतिभागी छात्र छात्राए वर्चुअल तरीके से इसमें भाग ले सकेंगे ।इसकी जानकारी देते हुए प्रवर डाक अधीक्षक,सारण प्रमंडल, श्री सुबोध प्रताप सिंह ने बताया कि “शराब बंदी के फायदे” विषय पर पत्र लेखन एवं “मेरे सपनो का आधुनिक पत्र पेटी” स्टैम्प डिजाईन पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन पटना जी पी ओ के प्रांगन में किया जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पत्र लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को अंतर्देशी पत्र में लिखे गए पत्र एवं स्टैम्प डिजाईन को A4 साइज़ पेपर में पेंटिंग कर प्रवर डाक अधीक्षक,सारण प्रमंडल छपरा के कार्यालय में 15 फरवरी 2022 तक जमा करना है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए अधिकतम आयु 15 वर्ष होगी इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंडलो से प्राप्त बेहतर स्टैम्प डिजाईन को पटना जी पी ओ के प्रांगण में चलने वाले डाक टिकट प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जायेगा | साथ ही तीन सर्वश्रेष्ट प्रतिभागी को परिमंडलीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा |