विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

0
chaspaya

आंगनबाड़ी सेविका व आशा बाहर से आने वालों पर रख रही नजर

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों को बता रही सोशल डिस्टेसिंग के फायदे

छपरा: जिले में विदेश या दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। जो लोग विदेश या दूसरे राज्यों से आये है उनको होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इन्हें घर से 14 दिनों तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके घरों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। प्रत्येक आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में जाकर विदेश और राज्य के बाहर से आने वालों की निगरानी कर रही है। उनके घरों पर कोरोना को लेकर सर्तकता भरी पंपलेट भी चिपका रही है।

mahila

घरों में किए जा रहे क्वारेंटाइन

कोरोना वायरस को लेकर विदेश से जो लोग वापस लौेटे हैं उन्हें अपने ही घर में क्वारंटाइन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके साथ कोरोना से बचने के लिए जानकारी भी साझा की जा रही है। वह उन्हें प्रत्येक घंटे 20 सेंकेड हाथ धोने के तरीकों के साथ रोग प्रतिरोधी क्षमता को विकसीत करने के उपाय भी बता रही है। वह लोगों से क्या करें और क्या न करें के बारे में भी लोगेां के बीच पाय बतारही हैं।

अप्रमाणिक बातें न फैलाएं

आंगनबाड़ी सेविका व आशा लोगों को बता रही हैं कि इसके कम ही मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज पूर्णतः ठीक हो सकते हैं। जो भी व्यक्ति बाहर से आए हैं वह जिम्मेदार बनें। सोशल मीडिया में अप्रमाणिक बातें न फैलाएं। केवल डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

क्या है आंकड़ा ( 5 अप्रैल तक)

• होम क्वारेंटाइन: 10102

• स्कूल क्वारेंटाइन: 714

• स्कूल स्क्रीनिंग: 5714

• आइसोलेशन वार्ड में भर्ती- 2

• जिला क्वारेंटाइन : 17

• सैंपल कलेक्टेड: सारण में 180 , पीएमसीएच में 15

• रिपोर्ट- 51

• पॉजिटिव- 1