बड़हरिया व आंदर में नामांकन को ले शिक्षक कल निकालेंगे प्रभात फेरी

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया एवं आंदर प्रखंड मुख्यालय बीआरसी प्रांगण में शनिवार को शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान कई निर्देश दिए गए। आंदर वीरेंद्र प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में सभी स्कूल के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि कक्षा 1 से आठ एवं नौ अनामांकित क्षितिज बच्चों को नामांकित हेतु विशेष अभियान प्रवेशोत्सव आठ से बीस मार्च तक चलाया जाएगा इसके लिए प्रखंड मुख्यालय समेत सभी विद्यालयों के सभी शिक्षक अपने-अपने छात्र छात्रा के साथ सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे प्रभात फेरी एवं साइकिल रैली निकलेंगे। प्रभात फेरी में सभी बच्चे अपने साथ बैनर, स्लोगन के साथ अपने हाथ में तख्ती लेकर चलेंगे। अभियान में खुशबू है हर फूल में हर बच्चा स्कूल में नारा के साथ प्रभात फेरी व साइकिल रैली निकाली जाएगी। बैठक में प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन अंसारी, संजय श्रीवास्तव, रमेश सिंह, प्रिय रंजन श्रीवास्तव, राममनोहर पाठक, विजय सिंह, कमाल अहमद समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वहीं बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बीईओ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में 8 मार्च से 20 मार्च तक अभियान चलाकर प्रवेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के तहत 8 मार्च को पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालने, 9 मार्च को शिक्षा समिति का बैठक करना, 10 मार्च को विद्यालय और विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा तोरण द्वार बनाकर उत्सव मंडल बनाकर फूल फूल पत्तियों से सजा कर नामांकन अभियान तैयार करना और उत्सव मानना, 10 मार्च से 15 मार्च के बीच विद्यालय में वाद-विवाद क्विज, चित्रकला जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने, 16 मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर समीक्षा करने, 19 मार्च तक प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण् पत्र देने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित बीआरपी शंभू यादव, मनोज सिंह, शार्म नंद प्रसाद, सीआरसीसी श्यामदेव यादव, पंकज शर्मा, अमरेंद्र प्रसाद, दिलनवाज अहमद, उपेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, विजयलाल प्रसाद उपस्थित थे।