मैरवा में निजी कंपनी शुरू करेगी बिजली सप्लाई

0
bijli

परवेज अख्तर/सिवान:- नगर में फरवरी माह से एक निजी कंपनी सोलर द्वारा चौबीस घंटे बिजली सप्लाई शुरू कर देगी। महुआबारी मोहल्ले में कंपनी द्वारा पचास किलोवाट का प्लांट लगाया गया है। डिमांड बढ़ने पर कंपनी अपनी खमता क्षमता सौ किलोवाट तक बढ़ायेगी। क्षेत्र में बिजली के पोल व तार लगाए गए हैं। कंपनी ने फरवरी से प्रीपेड बिजली सप्लाई शुरू करने का दावा किया है। कम्पनी सस्ते दर पर तीन फेज बिजली सप्लाई देने की तैयारी में है। इससे उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज व ट्रिपिंग जैसी समस्या से निजात मिल सकेगी। हस्क पावर सिस्टम एशिया व अफ्रिका में हाइब्रीड मिनी ग्रिड का संचालन करती है। भारत में 2008 से काम कर रही है। अमेरिका में काम करने वाले कंपनी के सीईओ मनोज सिन्हा ने इस तकनीक को भारत में लाकर प्लांट लगाना शुरू कर दिया है। इस मिनी ग्रिड से 100 किलोवाट तक बिजली उत्पादन कर एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है। उपभोक्ताओं को 100 वाट प्रतिदिन के उपयोग पर लगभग 630 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। अधिक वाट वाले कनेक्शन पर दर और कम होता जायेगा। उपभोक्ता अपने जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर बिजली का लोड बढ़ा सकते है। उपभोक्ता मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं। ऐप से उन्हें बिजली के खपत की जानकारी भी मिलेगी। बिजली सप्लाई केवल सेालर पर आधारित नहीं होगी। अंधेरे के साथ बादल वाले मौसम के दौरान भी बिजली सप्लाई जारी रहेगी। बायोमास गैसिफिकेशन द्वारा चलने वाले डीजी सेट से पलांट के सिस्टम को चलाया जायेगा। चावल के भूसे से बने बायोगैस से डीजी सेट चलेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali