उत्पाद विभाग की छापेमारी: उसरी गांव से 2448 बोतल विदेशी शराब बरामद

0
sharab

परवेज अख्तर/सीवान:
उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को पकड़ लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियारी मठिया गांव में छापेमारी कर मानदेव चौधरी के घर से चंद्र बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब की तस्करी करने व बेचने के मामले में मानदेव चौधरी पर विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। उधर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी गांव में घर के पीछे भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखे जाने की सूचना के बाद उत्पाद इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद व अरविंद कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित कर लड्डू चौधरी के घर पर छापेमारी की गयी।इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारी के घर के पीछे छुपा कर रखें गए 17 कार्टून शराब बरामद किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

पुलिस ने बरामद कार्टून से 2448 बोतल विदेशी शराब मिली है। बरामद शराब की कीमत बाजार में ढाई लाख रुपए है। वही उत्पाद विभाग की छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गया। लड्डू चौधरी के घर के पीछे से पुलिस ने 17 कार्टून शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब कारोबारी के संदिग्ध ठिकानों पर भी छापेमारी किया। जहां उसकी पत्नी रहती थी। पूछताछ के दौरान पत्नी ने बताया कि मेरा पति से कोई तालुकात नहीं है। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों शराब कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस दौरान उत्पाद एसआई उमेश चंद्र राय अजीत कुमार पंडित सुमेधा कुमारी सैफ व उत्पाद के जवान थे।