Barharia Siwan News

बालापुर व कुंवही में अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति नष्ट

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर और कुंवही गांव में रविवार की दोपहर में आग लगने से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग और अग्निशमन वाहन के पहुंचने से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। दोनों गांवों में आग लगने से अगल-बगल के गांवों में भी अफरा तफरी मच गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जमादार शैलेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दोनों जगहों पर अग्निशमन पहुंची। करीब एक घंटा मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी शौकत अली साईं के घर आग लगी। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक शौकत अली साईं के एक टेंपो, दो मुर्गा और 10 बोरा गेहूं, कपड़ा, बर्तन समेत करीब पांच लाख की संपत्ति जल गई। आग की लपटें तेज होने के कारण दूसरों के घर भी पहुंच गई। बालापुर गांव निवासी शंभू चौधरी के घर में आग से फर्नीचर पलंग, अनाज कपड़ा सहित एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग सत्तार साईं के घर में लग गई। इसमें उनके घर के कपड़ा, 2 मुर्गा और भुसवल में रखे गए चार बोरा गेहूं सहित दो लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। बच्चा साईं के जलावन के लिए रखा गया लकड़ी एवं गेहूं नकद समेत 50 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना का कारण राख से उड़ी चिंगारी से बताई जाती है। आग पहले शौकत अली साईं के घर को अपने आगोश में लिया और देखते ही देखते शंभू चौधरी, सत्तार साईं तथा बच्चा साईं को भी अपने आगोश में ले लिया। मुखिया सुमित्रा देवी सभी अग्निपीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासनिक स्तर पर उचित सहायता राशि दिलाने की घोषणा की। बालापुर गांव के ग्रामीण शंभू शर्मा, दिलीप यादव, संदीप साह, गंगा चौधरी आदि के अथक प्रयास से अन्य घरों को आग के चपेट में आने बचा लिया गया। ग्रामीणों की दिलेरी और बहादुरी की सराहना ग्रामीण कर रहे थे। वहीं दूसरी अगलगी की घटना कुंवही गांव में हुई। आग कुवही निवासी जमाल मियां के घर के बगल नारा के खर में पकड़ लिया। आग की लपट देख लोगों में बेचैनी बढ़ गई। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग की लपट आम एवं खजूर के पेड़ को भी जलाकर नष्ट क दिया।थानाध्यक्ष ने तुरंत अग्निशमन को बुलाया। अग्निशमन और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। कुंवही में आग से पंच हजार का खर और पांच हजार रुपए आम एवं खजूर के छोटे-छोटे पेड़ जल गए।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024