Categories: पटना

बिहार में पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन, रासुका लगाने की मांग

पटना: पैगंबर मोहम्मद पर भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को नमाज के बाद बिहार में कई जिलों में प्रदर्शन किया गया. आरा के गोपाली चौक के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और उन पर रासुका लगाने की मांग की गई. वहीं, नवादा में स्थिति बेकाबू हो गई. यहां गुस्साई भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-31) पर आगजनी कर जाम कर दिया. प्रशासन के समझाने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.

आरा के गोपाली चौक के पास नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके. इस दौरान मुस्लिम वक्ता मुस्तकीम आलम ने कहा कि जिस तरह से नूपुर शर्मा एवं अन्य बीजेपी नेताओं ने पैगंबर की शान में गुस्ताखी की है, उससे मुस्लिम काफी खफा हैं. सरकार को चाहिए कि नूपुर शर्मा पर रासुका लगाकर जल्द गिरफ्तार करें, क्योंकि इन लोगों से देश को खतरा है. अगर नुपुर को जल्द गिरफ्तारी नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी बड़ा होगा.

नवादा में उग्र प्रदर्शन

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में नवादा में भी उग्र प्रदर्शन किया गया. शहर के अंसार नगर मोहल्ले से जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकाला गया. इस दौरान काफी संख्या में युवा जुलूस में शामिल हुए और बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए सद्भावना चौक पहुंच गए और पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी भी की गई, जिसके कारण करीब तीन घंटे तक पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा. जुलूस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट थी.

बिहारशरीफ में निकाला गया जुलूस

नालंदा के बिहारशरीफ में जुमा के नमाज के बाद बड़ी दरगाह मेला मैदान से हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथों में तिरंगा, तख्ती और इस्लामिक झंडा लेकर पहुंचे. यहां से एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान पुलिस अलर्ट दिखी और जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इस जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई करने की मांग की.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024