जयंती पर याद किए गए शिक्षाविद पं. मदन मोहन मालवीय

0
jayanti

परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय मालवीय चौक पर मंगलवार को महान शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। इस मौके उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं। सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय उनकी अनमोल भेंट है। वहीं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने महामना को प्रखर राजनेता, सच्चा समाजसेवी,महान शिक्षाविद, सच्चे राष्ट्रभक्त, ख्यातिलब्ध अधिवक्ता समेत अनेक सद्गुणों से परिपूर्ण बताया। इसके पूर्व बिहार प्रदेश ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिवारी ने महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद कहा कि महामना का व्यक्तित्व सदैव अनुकरणीय रहेगा। वे स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के नेता थे। उनके द्वारा स्थापित अमरकृत काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी शिक्षा जगत में अपना विशेष स्थान रखता है। माल्यार्पण करने वालों में आयोजन आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजमोहन रस्तोगी,संयोजक वीरेंद्र नाथ तिवारी,पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, पूर्व डीआइजी सुधीर कुमार सिंह, अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय, योजन समिति के सचिव वीरेंद्र तिवारी, डॉ. अशोक प्रियंवद, डॉ. विजय कुमार पांडेय, अनिल दुबे, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, विनोद तिवारी, नंदप्रसाद चाौहन, लीलावती गिरि,वीरेंद्रनाथ उपाध्याय, उदय शुक्ला, दीवाकर पाठक, धर्मसेन तिवारी, उदय शुक्ला,वशिष्ठ पाठक, डॉ. केडी रंजन, मनोज पांडेय, संजय पांडेय, हरिओम पांडेय, नन्हें दुबे,रिंकू दुबे, रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेककुमार सिंह, शैलेंद्र चौबे, मो. अलसउद अहमद, पंकज कुमार सिंह, नूर आलम, नागेंद्र पासवान,अल्ताफ हुसैन, रमेश यादव, अरविंद सिंह, मो. जैद राजा, रितेश यादव, रामबाबू कुमार यादव, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, अवधेश शर्मा, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश मिश्र, पं. भगवान दुबे, प्रो. प्रियरंजन शुक्ला, डॉ. राजेश पांडेय, राजकिशोर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali