Categories: पटना

Pubg और Free fire की लत ने बना दिया चोर, मां के गहने चुराकर बेच डाले

पटना: बच्चों के द्वारा मोबाइल पर गेम खेलना कोई नई बात नहीं है। हम सभी के घरों में मोबाइल पर गेम खेलते हुए बच्चों को देखा जा सकता है। लेकिन बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग जाए यह अच्छी बात नहीं होती है। कई बार तो इसका भयंकर परिणाम भी देखने और सुनने को मिल जाता है। ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले का है, जहां एक किशोर को पबजी और फ्री फायर गेम की ऐसी लत लग गई कि वो अपनी मां के गहने चुराकर बेचने लगा। यह हैरान कर देने वाला मामला मेदनी चौकी थाना क्षेत्र का है। बताया गया है कि गहनों को बेचकर किशोर ने उन रुपयों को पबजी और फ्री फायर गेम खेलने में लगा दिया।

जानकारी के अनुसार किशोर अपनी मां के गहने, जिसकी कीमत 50 से 60 हजार रुपए थी, बेचने के लिए निकल पड़ा। गांव के ही एक दुकान पर किशोर अपने दो अन्य साथियों के साथ उन गहनों को लेकर पहुंचा। दुकानदार ने उन गहनों की कीमत 6740 रुपए लगाई। सौदा तय होने के बाद दुकानदार ने पैसे किशोर को दे दिए। पिछले डेढ़ माह से लगातार वह एक-एक कर जेवरातों की चोरी करता था और फिर उसी दुकान में बेच दिया करता था। परिजन इस बात को लेकर परेशान हो रहे थे कि एक के बाद एक गहने घर से गायब कैसे हो रहे हैं।

परिजनों को किशोर पर शक हुआ और उन्होंने सख्ती से पूछताछ की। किशोर ने चोरी की बात स्वीकारी और अपने दो दोस्तों के नामों को भी बताया। तीनों बालकों को लेकर परिजन और ग्रामीणों उस दुकान पर पहुंचे जहां गहने बेचे गए थे। दुकानदार ने पहले तो विरोध जताया, बाद में ग्रामीणों की भीड़ लगने के बाद दुकानदार ने कहा कि हम बच्चों से जेवरात नहीं खरीदते हैं। इस बच्चे के साथ इसका चाचा भी जेवरात बेचने आया था। यह सुनकर सभी लोग भौचक्के रह गए।

फिर पता चला कि तीनों में बालकों में से एक की उम्र 21 वर्ष है और वही चाचा बनकर दुकान पर आता था। युवक को चाचा बनने के एवज में किशोर 50 रुपए देता था। तीन जेवरात को दुकानदार ने खरीदने की बात की है, जबकि दो अब भी गायब है। दुकानदार ने कहा कि आप हमारे रुपए वापस कर दीजिये हम गहने मंगलवार को लौटा देंगे। दुकानदार और परिजनों के बीच सहमति हो गई।

 

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024