रघुनाथपुर: जिले के 22 शिक्षकों काे पटना में किया गया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षण कार्यक्रम के आनलाइन प्लेटफार्म द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स द्वारा पटना के एएन कालेज में रविवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में जिले के 22 शिक्षकों को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केसी सिन्हा, ए एन कालेज के प्राचार्य डा. प्रवीण कुमार, मोटिवेशनल स्पीकर रहमान, एससीइआरटी के पूर्व निदेशक हसन वारिस और एस मोइन खान क्राइम ब्रांच के निदेशक बीके चौधरी, मैथमेटिकल सोसाइटी के विजय कुमार, जूलाजिकल सर्वे विभाग के सचिव गोपाल शर्मा, टीबीटी के संयोजक कुमार गौरव सहित एससीइआरटी के अनेक व्याख्याता और अन्य शिक्षाविदों द्वारा सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

टीबीटी की स्टेट एडमिन मध्य विद्यालय गोरेयाकोठी बालक की रश्मि बाला बर्णवाल और आकांक्षा मांझी, जिला मोटीवेटर कनक लता श्रीवास्तव, राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब फिरोजपुर के सुजीत कुमार साह और मीनू गुप्ता, मध्य विद्यालय निखती कला की नीतू कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय कटवार पश्चिमी के जितेंद्र कुमार पंडित, संगीता सिंह, मनीष कुमार, श्रीकांत प्रसाद, तिलोत्मा पांडेय, नंदा पांडेय, पम्मी कुमारी, धनंजय त्रिपाठी, जयप्रकाश राम, रोजी कुमारी, वंदना चंद्रवंशी सोनम मलिक और आरती कुमारी को बिहार के 38 जिलों से आए शिक्षकों की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी टीबीटी के कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षक सुजीत कुमार निराला ने दी।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here