रघुनाथपुर: पेड़ से लटककर आत्महत्या का प्रयास

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार के सागरा काली मंदिर के समीप छठ घाट पर सोमवार की रात एक व्यक्ति द्वारा गले में गमछा का फंदा लगाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या करने के प्रयास किया गया। बताया जाता है कि आत्महत्या करने के दौरान उसके चिल्लाने पर राहगीर की नजर पड़ी। उस व्यक्ति काे पेड़ से लटकता देख राहगीर के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा उस व्यक्ति को बचा लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसके बाद बड़ी घटना होने से बच गई। समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि छठ व्रत के होने के कारण काली मंदिर के आसपास लाइट जल रहा था। उसी समय रघुनाथपुर निवासी महेन्द्र तुरहा द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी।