रघुनाथपुर: हृदय गति रुकने से हुआ सीआरपीएफ जवान का निधन

0

शनिवार को शव पहुँचते ही मचा कोहराम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार गांव निवासी एक सीआरपीएफ जवान का निधन हृदय गति रुकने से हो गई . बताया जा रहा है गभीरार गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम राम के पुत्र जोगिंदर राम जो कि सीआरपीएफ बटालियन में सेवारत थे की 11 अगस्त गुरुवार को हृदय गति रुकने से देहांत हो गया. जोगिंदर राम नुनमट्टी जीटी, असम में सीआरपीएफ के 128 बटालियन में सेवारत थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 13 at 8.45.58 PM WhatsApp Image 2022 08 13 at 8.45.55 PM

बताया जाता है कि कर्तव्य अवधि के दौरान अचानक से तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया. शनिवार को दोपहर के समय जैसे ही तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा कोहराम मच गया. परिजनों को ढांढस बंधाने वालो का तांता लग गया. स्थानीय थानाध्यक्ष मो तनवीर आलम अपने दल बल के साथ पहुच न सिर्फ अंतिम यात्रा में शामिल हुए बल्कि सलामी भी दिए. साथ मे शव लेकर आये जवानों ने भी सलामी दिए.

दो बेटे और दो बेटियों सहित चार बच्चों के पिता थे योगेंद्र

WhatsApp Image 2022 08 13 at 8.45.56 PM

योगेंद्र राम का दो पुत्र और दो पुत्री हैं. जिनमे कन्हैया कुमार, विकास कुमार, बेटी प्रियंका कुमारी व मनीषा कुमारी है. वहीं पत्नी सुमन देवी की हालत रो रो कर बुरा हो गया. वहीं मुखाग्नि बड़ा पुत्र कन्हैया कुमार ने गभीरार गांव के सरजू नदी के तट पर शनिवार को दो पहर बाद में दी.