रघुनाथपुर: अवर निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय का स्थानांतरण करने के विरोध में मंगलवार को जिला पार्षद सह लोक कार्य समिति के सदस्य उमेश पासवान के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया तथा मांगों का ज्ञापन अंचलाधिकारी निखिल कुमार को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सह लोक कार्य समिति सदस्य ने कहा कि रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है इसके बावजूद भी अवर निबंधन कार्यालय को 10-12 किलोमीटर दूर चंवरी इलाके में स्थानांतरित किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि यह सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नहीं है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मुख्यालय में सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय एवं संस्थान को रघुनाथपुर में रखा जाए। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि प्रखंड के सभी अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए। बाद धरनार्थियों का शिष्टमंडल अंचलाधिकारी से मिल मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरने को नर्वदेश्वर सिंह, नागेंद्र मांझी, राजू श्रीवास्तव आदि भी संबोधित किया। इस मौके पर सुंदर लाल पासवान, राजेश्वर मांझी, दिवाकर मिश्रा, ललन पुष्कर, सुशील गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।