रघुनाथपुर: एसबीएस राज्य स्तरीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 11 से

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद खेल मैदान में शहीद भगत सिंह क्लब के तत्वाधान में 17 वां राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से आरंभ होगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंंट में बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली की कई टीम भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 11 जनवरी को बीएचयू वाराणसी बनाम मुजफ्फरपुर टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं 12 जनवरी को देवरिया बनाम नालंदा, 14 जनवरी को कैफ एकेडमी बनाम दिल्ली, 15 जनवरी को रघुनाथपुर बनाम गोपालगंज एवं 16 जनवरी को जूनियर मैच रघुनाथपुर बनाम पचरुखी टीम के बीच खेला जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

उन्होंने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच 18 जनवरी एवं दूसरा सेमीफाइनल 20 जनवरी को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि फाइनल में विजेता टीम को 51 हजार एवं उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप दिए जाएंगे। मैन आफ द सीरीज को 7500 तथा फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार 2100 रुपये सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर सचिव अभिषेक चौरसिया सहित शहीद भगत सिंह क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।