रघुनाथपुर: गया को पांच विकेट से हरा सिवान कैफ एकेडमी की टीम सेमीफाइनल किया प्रवेश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद खेल मैदान में शनिवार को शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित एसबीएस कप का तीसरा लीग मैच में सिवान की कैफ एकेडमी बना गया टीम के बीच खेला गया। इसमें सिवान की टीम पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनी में पहुंच गई। सिवान की टीम टास जीतकर गया टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गया की टीम 20 ओवर122 रन बनाकर आल आउट हाे गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

जवाब में खेलने उतरी सिवान की टीम 13 ओवर में पांच विकेट के नुकसान को लक्ष्य हासिल कर मैच पांच विकेट से जीत लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सिवान टीम के खेलाड़ी आरिफ रिजवान को दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार को रघुनाथपुर बनाम उतर प्रदेश की वाराणसी टीम के बीच मैच खेला जाएगा। खेल के कमेंट्री सुजीत कुमार निराला, रविशंकर यादव तथा अंपायरिंग रंजीत यादव, राकेश यादव तथा स्कोरर विकास गौरव, विकास कुमार ने किया। इस मौके काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।