रघुनाथपुर: ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी में परेशानी, अंधेरे में रहने को विवश

0
bijlli gull

परवेज अख्तर/सिवान: रविवार को प्रखंड के टारी बाजार में ट्रांसफार्मर जल जाने से स्थानीय लोग गर्मी और अंधेरे में रहने को विवश हो गए. बताया जा रहा है कि 63 केवी के ट्रांसफार्मर पर बाजार के डोमेस्टिक और कमर्शियल कनेक्शन है संचालित होते हैं कमर्शियल कनेक्शन में आटा चक्की और तेल मिल भी शामिल है. विगत दो दिनों से गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी तो ट्रांसफार्मर भी जवाब दे दिया जिसके कारण लोग गर्मी से परेशान हो गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चले कि बड़हरिया में ज्ञानी मोड़ के पास 132के वी का बिजली टावर पिछले दिनों आंधी में ध्वस्त होने के कारण पहले से ही बिजली सप्लाई की व्यवस्था लचर है. स्थानीय स्तर पर 6 से 8 घंटे ही बिजली मिल पा रही थी. उसमें भी ट्रांसफार्मर के जल जाने से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. रघुनाथपुर के जेई दर्शन कुमार ने इस संदर्भ में बातचीत के दौरान बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की घटना संज्ञान में है उसे जल्द से जल्द बदलने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार को हरहाल में किसी भी समय तक 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लग पाया था.