रघुनाथपुर: दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कराया उपलब्ध

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव में रविवार को सेवा इंटर नेशनल के सौजन्य से डा. मुकुल कुमार सिंह द्वारा अमित वेलफेयर ट्रस्ट को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया। डा. सिंह ने बताया कि कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से लोगों को घर-घर जाकर आवश्यकतानुसार आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया और इसमें जिले के लोगों ने तन-मन-धन से सहयोग किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस दौरान यह लगा कि सिलेंडर को रिफिलिंग कराने में परेशानी होती है, अब दो आक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता कराने से रिफिलिंग की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन बिजली से संचालित होंगी और हवा से आक्सीजन तैयार कर मरीज तक पहुंचाने में सहयोग करेगी। इस अवसर पर अमित चतुर्वेदी, डा. जीतेश सिंह, सुबोध कुमार, मुकेश सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।