मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन

0
rahat indori

न्यूज़ डेस्क : मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 11 अगस्त को निधन हो गया. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें 10 अगस्त की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सतलज इंदौरी के मुताबिक, राहत इंदौरी को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो कि कोविड स्पेशल अस्पताल है.

राहत इंदौरी ने खुद भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’