खनन मंत्री के OSD के कई ठिकाने पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड…महिला मित्र के यहां मिला 15 लाख कैश….

0

पटना: खनन मंत्री के OSD के चार ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है। बिहार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार इनके भाई धनंजय कुमार एवं महिला मित्र रत्ना चटर्जी के चार ठिकाने पर एक साथ छापा मारा गया है। सुबह -सुबह अररिया स्थित महिला मित्र के घर से 15 लाख रूपये नगद मिला है। खाता में काफी रुपये मिलने की जानकारी मिली है। अकाउंट से भारी मरकम रूपये का ट्रांजेक्शन के सबूत मिले है इसके साथ ही दिल्ली से पश्चिम बंगाल में करोड़ों के सम्पत्ति के कागजात मिले है। बिहार सरकार एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार, इनके भाई धनंजय कुमार, महिला मित्र रत्ना चटर्जी के पटना, कटिहार, अररिया में एक साथ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापा मारा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूत्रों की मानें तो ओएसडी के भाई धनंजय कुमार एवं महिला मित्र के अकाउंट से भारी भरकम रूपया ट्रांजेक्शन किया गया हैं। मृत्युंजय कुमार, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है और जहां भी सेवा काल में रहे है दबदबा के साथ रहे। इनके खिलाफ जब भी शिकायत जाती थी तो प्रभावित कर सारा मैनेज लिया जाता था। मृत्युंदय कुमार के भाई धनंजय कुमार एवं इनके महिला मित्र के नाम पर बिहार, पश्चिम बंगाल आदी राज्यों में अरबों की सम्पत्ति हैं। बिहार में एक तरफ खनन विभाग में भारी भ्रष्टाचार की हो रही जांच और कार्रवाई के बीच मंत्री जी के ओएसडी के ठिकाने से करोड़ों की सम्पत्ति का मिलना कई सवाल खड़ा कर रहा है और इसमें कई जद में आ सकते हैं ।