जंक्‍शन पर देर शाम विजिलेंस की टीम की छापेमारी, अधि‍कारियों में हड़कंप

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जंक्शन पर मंगलवार की शाम विजिलेंस की टीम ने मुख्य सर्तकता निरीक्षक के नेतृत्व में पहुंच कर जांच की। विजिलेंस की टीम को देख जंक्शन के सारे अधिकारियों के चेहरे सन्न पड़ गए। विजिलेंस की टीम ने यहां चलंत टिकट काउंटर पर पहुंच कर जांच किया। टिकट काउंटर के अंदर बुकिंग क्लर्क के पास रखे गए रुपयों की जांच की थी। जांच टीम में ट्रैफिक के गिरीश कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे। इसके बाद टीम ने पीआरएस काउंटर की भी जांच की। टीम ने यहां यात्रियों सहित आम लोगों से भी पूछताछ की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

siwan

इसके बाद प्लेटफॉर्म पर बने वेंडरों के पास पहुंच कर जांच की। जांच के दौरान जंक्शन के कई अधिकारी अपने ड्यूटी से फरार हो गए और कुछ ने अपने फाइलों को अपडेट कर दिया। बता दें कि यह छापेमारी ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और तत्काल टिकट में दलालों के कब्जे को लेकर की गई थी। बता दें कि इसके पूर्व भी विजिलेंस की टीम ने जंक्शन पर छापेमारी की थी। उस समय में भी इस छापेमारी को गोपनीय तरीके से रखा गया था।