सीवान जेल में छापेमारी, दो कुख्यात अपराधियों के पास से मोबाइल बरामद

0
siwan jail me chhapemari

सिवान : सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीवान मंडलकारा में छापेमारी हुई है। छापेमारी में जेल से मोबाइल बरामद किया है। जेल में बंद दो कुख्यात अपराधियों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है। जेल में मोबाइल मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

सीवान मंडलकारा में छापेमारी में सीवान जेल में बंद कुख्यात चंदन सिंह और विशाल सिंह के पास से मोबाइल जब्त किया गया है। वार्ड नंबर 20 में बंद इन कैदियों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है।

जेल के अंदर मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन की कलई खुलती दिख रही है। सवाल ये पैदा होने लगे हैं कि जेल के अंदर क्या धडल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। अपराधियों के पास मिले मोबाइल के बाद प्रशासन कॉल डिटेल को खंगालने में जुट गया है। माना ये जा रहा है कि जेल के अंदर से धमकी मिलने की खबर पर ये सारी कार्रवाई की गयी है। हालांकि प्रशासन इस पूरे मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।