मैरवा के केनरा बैंक से 20 हजार रुपये लेकर फरार होने के मामले में एक को उठाया

0

हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में चोरी, लूट व छिनतई की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है. इस पर स्थानीय पुलिस प्रसाशन आपराधिक घटना को लगाम लगाने में फेल है. बढ़ती घटना को लेकर व्यसायी सहित आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल कायम है. इसी कड़ी में मैरवा के मेन रोड स्थित केनरा बैंक से एक महिला का लगभग 20 हजार रुपये लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. युवक की पहचान मोतिहारी के चांद परसा गांव के अजय कुमार बताया जाता है. पुलिस को उस पर रुपये गायब करने का संदेह है. हालांकि इस मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केनरा बैंक की शाखा से एक महिला ने 20 हजार रुपये की निकासी कर बाहर निकली. इसी बीच पहले से घात लगाए उच्चके ने रुपए छिन लिया और फरार हो गया. महिला द्वारा बैंक में हल्ला-हंगामा करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर एक युवक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये युवक ने बताया कि मैरवा के गुठनी मोड़ के समीप किराये के मकान में रहकर हवा मिठाई बेचने का काम करता हूं. वह केनरा बैंक में अपने भाई के खाते में रुपये जमा करने के लिए गया था. इसी बीच हल्ला-हंगामा करने के बाद पहुंची पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया. उसने यह भी बताया कि पुलिस ने तीन हजार रुपया और बैंक के कर्मी ने लगभग 12 हजार रुपया ले लिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पडताल कर रही है.