छपरा में मनायी गयी राजेंद्र बाबू की जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया याद

0

छपरा: संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र बाबू की आज जयंती है इस अवसर पर छपरा समेत कई जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है सबसे मुख्य कार्यक्रम शहरके ह्रदय स्थल राजेन्द्र चौक नगर पालिका चौक पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ,एसपी संतोष कुमार के साथ डीडीसी समेत जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजेन्द्र बाबू की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजेन्द्र स्मारक भवन पर सबसे पहले राष्ट्र ध्वजारोहण किया गया।और तिरंगे को सलामी दी गयी। उसके बाद जिले के वरीय अधिकारियों और राजेंद्र स्मारक समिति के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान जी, पूर्व सारण जिला परिषद अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद विकल ,वरीय कांग्रेस नेताजयराम सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

वहीं पहली बार इस कार्यक्रम में भाग ले रहे सारण के नए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सबसे पहले राजेंद्र स्मारक समिति के सबसे बुजुर्ग सदस्य और अध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान से प्रतिमा स्थल की पूरी जानकारी ली क्योंकि इसी प्रतिमा के ऊपर से डबल डेकर पुल का निर्माण किया जाना है।