पर्यवेक्षिकाओं व सेविकाओं को दिया गया पोषण ट्रैकर एप का रिफ्रेशर प्रशिक्षण

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को महिला पर्यवेक्षिकाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रेकर एप का रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें आवश्यक जानकारियां दी गई। इसको लेकर आइसीडीएस के निदेशक द्वारा निर्देश दिया गया है। इस संबंध में डीपीओ प्रतिभा कुमारी गिरि ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं यथा बच्चों की वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, लाभुकों को टेक होम राशन गरम पका भोजन प्रदान किया जाना तथा केंद्रों का प्रतिदिन संचालन की स्थिति इत्यादि के आंकड़ों को ससमय पोषण ट्रेकर एप पर अपलोड किया जाना है। जिला समन्वयक पंकज कुमार गुप्ता द्वारा सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओंं को प्रशिक्षण दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशिक्षक ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रयाल, भारत सरकार द्वारा विकसित, पोषण ट्रेकर एप सभी आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और लाभुकों की वास्तविक समय की निगरानी और ट्रैकिंग सक्षम बनाता है। यह एप गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, बच्चों, किशोर लड़कियों और किशोर लड़कों के लिए, आंगनबाड़ी केद्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संपूर्ण लाभार्थी प्रबंधन की गतिविधियों का 360 डिग्री दृश्य प्रदान करता है। प्रशिक्षण में काफी संख्या में महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं।