भारी आंधी-बारिश के बीच जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित, अभियान के लगातार 31 दिन हुए पूरे

0
ration bata

परवेज अख्तर/सिवान:- मजदूर दिवस के दिन अपने अभियान के 30वें दिन भारी आँधी-बारिश के बावजूद जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुँचाई गई। छात्रों-शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हौसले के सामने तेज आँधी-बारिश कमजोर पड़ा। ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम आज जरूरतमंदों को अनाज पहुंचाने के लगातार 31 दिन पूरे हो गए। फूड फॉर हंगर एवं कोरोना से जंग अभियान के तहत चावल, दाल, सरसो का तेल, आलू, प्याज का पैकेट घर-घर पहुंचा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज और कल टीम ने गोरियाकोठी प्रखंड के जगन्नाथपुर,बसंतपुर प्रखंड के समरदह,सिवान शहर के मजहरूल हक कॉलोनी, दखिन टोला,अब्बास कॉलोनी, शरीफ कॉलोनी में अलग-अलग टीमों ने राहत सामग्री वितरित किया। अभियान में शामिल डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि सिवान के अंदर चल रहे राहत अभियान के लगातार 31 दिन पूरे हो गए। किसी भी अभियान के निर्वाध इतने दिन चलना मायने रखता है। उन्होंने कहा कि सिवान के संवेदनशील लोगों व व्यापक जनसहयोग से हीं यह अभियान अभी तक जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचा पाया है।

rahat samagri

एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि भूखों एवं जरूरतमंदों को घर-घर अनाज पहुंचाने का अभियान जब तक सिवान जिले को जरूरत है,जारी रहेगा।यह सिवान जिले में बिना रुके चलने वाला सबसे बड़ा राहत अभियान है।अभियान में एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार,अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, जिला सह सचिव इरफान अली,एआईएसएफ नेता नीरज यादव,राजीव कुमार,शिक्षक नेता अशोक साह,सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज अहमद, मो. कलीम,रिजवान,मुन्ना कुमार, रजनीश सिंह, इमरान अली,मो. फिरोज, उमा चौरसिया ने अलग- अलग टीमों में राहत सामग्री वितरित किया।