सिवान के रेवासी पुल निर्माण कार्य पूरा न होने से ग्रामीणों में आक्रोश

0
dharna

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर-जमुआव मुख्य मार्ग पर मार्च महीने से बन रहा रेवासी पुल अब तक तैयार नहीं हो सका है, जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यही नहीं इस पुल के अधर में लटकने से पचनेरुई गांव के करीब पांच सौ मतदाताओं को 8 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा। बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग पिछले एक साल से तमाम परेशानियां झेल रहे हैं और इस बार मतदान करने से वंचित भी हो सकते हैं, क्योंकि मतदान केंद्र पर जाने के लिए जमुआव, धनौती, जतौर, खपवा गांव घूमकर जाना होगा, जिसकी दूरी 8 किलोमीटर तक है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का कहना है कि रेवासी पुल को क्षतिग्रस्त होने के बाद नए पुल निर्माण का कार्य मार्च महीने में शुरू हुआ जिसको बरसात से पहले पूरा कर लेना था और संवेदक द्वारा सभी खंभे भी खड़े कर दिए गए, लेकिन उसके बाद शिथिलता बरती गई। विदित हो कि जतौर-जमुआव मुख्य मार्ग पर रेवासी ताल के पानी के बहाव के लिए बना रेवासी पुल 2019 में टूट गया था। क्षेत्रीय विधायक के पहल पर नए पुल की स्वीकृति मिली और उसके निर्माण का संविदा हुआ। मार्च में पुल बनना शुरू हो गया, लेकिन 7 माह बीतने बाद भी संवेदक द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जा सका, जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों की समस्याएं गई हैं।