बारात से लौट रही गुठनी की स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक की मौत सात घायल

0

बारात गुठनी के कोहड़वलिया गाँव से यूपी के खिरशाखार गांव गई थी

परवेज अख्तर/सिवान:- रविवार की मध्यरात्रि गुठनी थाना क्षेत्र के कोहड़वलिया गांव से बारात लेकर यूपी गई स्कोर्पियो वापस लौटते वक्त देवरिया ज़िला के तेलिया कला गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी में सवार सात वाराती बुरी तरह घायल हो गए।जबकि एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक की मौके पर हीं मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुठनी थाना क्षेत्र के कोहड़वलिया गांव निवासी मनोज तिवारी के घर से बारात यूपी के बरहज थाना क्षेत्र स्थित ख़िरशाखार गांव गई थी।कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत बारातियों को लेकर वापस लौट रही स्कोर्पियो रामजानकी मार्ग स्थित देवरिया जिला के तेलिया कला गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे स्कोर्पियो में सवार सात लोग बुरी तरह घायल हो गए वहीं उसी गांव के 70 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक मोती लाल गोंड की मौत हो गई।मृतक अपने पीछे पत्नी चंद्रावती देवी सहित दो लड़कों और एक लड़की का परिवार छोड़ गया है।मोती लाल गोंड के मौत की खबर मिलते ही पत्नी चंद्रावती और बेटे बेटियों का रोरो कर बुरा हाल है।घायलों में बलराम साह पिता स्व. हिरामन साह, हैपी तिवारी पिता मुरली तिवारी, आदित्य ओझा पिता स्व. सुभाष ओझा, अजय नाथ तिवारी पिता मनबोध नाथ तिवारी, अभिषेक ठाकुर पिता कमलेश ठाकुर, सन्नी तिवारी पिता शशिभूषण तिवारी तथा चालक सम्मलित है।मृतक के शव को यूपी पुलिस देर रात पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM