सिवान में किन्नर बांट रहे हैं गरीबों के बीच राशन, चर्चा का विषय

0
kinnar

परवेज अख्तर/सिवान:- कोरोना महामारी के मद्देनजर जहां पूरा देश तबाह व परेशान है। लॉक डाउन की स्तिथि में लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए है। महामारी को लेकर सबसे ज्यादा कठिनाई मजदूर किस्म के लोगों को हो रही है। हालांकि मजदूरों की कठिनाई को देख कई समाजसेवियों के हाथ आगे की ओर बढ़े तो जरूर है। लेकिन इसके बावजूद भी जिले में गरीबों की बीच भुखमरी की समस्या दिन पे दिन उत्पन्न होते जा रही है। सबसे ज्यादा कठिनाई फुटपाथी दुकानदारों, ठेला चालकों, रिक्सा चालकों,आदि को रही है। जो ठेला रिक्शा चलाकर तथा फुटपाथ पर रोड के किनारे अपना-अपना दुकान लगाकर नाना प्रकार की सामग्री को बेच अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।लॉक डाउन की स्तिथि में वे घर मे कैद है।इसी बीच सिवान शहर में एक अजीबोगरीब दिलेर बातें सुनने व देखने को मिली की इस महामारी के मद्देनजर शहर में बसने वाले किन्नरों ने भी अपना हाथ गरीबों की मदद में बढ़ाया है।शुक्रवार को किन्नरों की एक टोली शहर के विभिन्न वार्डों में घूम – घूम कर गरीब व असहाय व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके बीच खूब खाद्य सामग्री का वितरण किया। जिसको देख आम जनमानस में एक चर्चा का विषय बन गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali