सवारी गाड़ी रोक जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

0
perdarsan in siwan

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जंक्शन पर बुधवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सवारी गाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान किसी ट्रेन के परिचालन पर कोई असर नहीं हुआ। जाप कार्यकर्ताओं ने 12 बजे जंक्शन पर पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसके बाद दो नंबर प्लेटफॉर्म खड़ी सिवान-छपरा सवारी गाड़ी के आगे खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के इंजन के आगे उतर कर प्रदर्शन किया। इधर रेल चक्का जाम की जानकारी पूर्व से मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। काफी संख्या में जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती पूर्व से ही की गई थी। आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह, जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह और नगर थाना के पुलिस बल ने जंक्शन पर किसी भी ट्रेन को रोकने नहीं दिया जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार रेल चक्का को जाम करने का कार्यक्रम निधारित था इसलिए सवारी गाड़ी को रोक कर जाम किया गया। siwan jn par perdarsanइस दौरान सभी ने सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने यह मांग किया कि रेलवे ग्रुप सी एवं डी के परीक्षा के सेंटर को दूसरे राज्य के बजाए होम सेंटर करे या परीक्षार्थियों को रेल टिकट दे। सरकार मांग पूरी नहीं करेगी तब तक पार्टी सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन जारी रखेगी। मौके पर छात्रा जिला अध्यक्ष मो रिजवान, महीला जिला अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव सुनील निषाद, फते महम्द, सदाम हुसैन, आलोक द्विवेदी, अनुराग, गुफरान सिद्दीकी,  महाताब अली, कांति देवी,सीता देवी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali