राजद प्रखंड अध्यक्ष का हुआ चुनाव, कही छठीं बार तो कही तीसरी बार चुने गये अध्यक्ष

0
rjd election

जिले के अधिकांश प्रखंडों में हुआ अध्यक्ष का चुनाव

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले में राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया. कही लगातार छठीं बार तो कही तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने प्रखंड अध्यक्ष बनने पर फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया. इसी कड़ी में जीरादेई प्रखंड के प्रखंड के विजयीपुर में शनिवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव चुनाव प्रभारी बबन यादव के अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के पद पर छठवीं बार हरेंद्र सिंह को चुना गया. राजद नेता बबन यादव ने कहा कि राजद धर्मनिरपेक्ष, दलित, शोषित, गरीब तथा अल्पसंख्यकों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि हरेंद्र सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनने से राजद जीरादेई में और मजबूत होगा. नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं ने जो मुझ पर विस्वास किया है. उसपर मैं खरा उतरने का प्रयाश करूंगा. मौके पर राजद नेता शरीफ खान, चंद्रिका यादव, जयप्रकाश यादव, मो. कलाम, नकुल यादव, सलामत अंसारी, रत्नेश यादव, प्रमोद यादव, शम्भू राम, विनोद यादव, संजय कुशवाहा, सतेंद्र पटेल, कयूम अंसारी, नवाब अंसारी, रामधनी यादव, नंदजी यादव, सुदामा कुशवाहा सहित सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे. हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित यादव मार्केट के प्रांगण में शनिवार को राजद के जिला चुनाव प्रभारी शैलेंद्र यादव के नेतृव में शारिक इमाम को राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया. अध्यक्षता तेलकथू पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष वशिष्ठ यादव ने किया. मौके पर राजद जिला महासचिव जयप्रकाश यादव, मुंन्ना शर्मा, रहीमुद्दीन खान, अकबर हकीम अंसारी, बच्चा यादव, विकास यादव, सतीश यादव, योगेश यादव, सुशील यादव, संजय यादव, अनूप कुमार, प्रवीण कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चुनने के लिए जिला राजद के संगठन प्रभारी अशोक राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सर्वसम्मति से निवर्तमान राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाशंकर यादव को पुनः अध्यक्ष चुन लिया. साथ ही बैठक में उपाध्यक्ष के लिए मेघनाथ पासवान व रंगीला राय, सचिव के लिए शत्रुघ्न राय, महासचिव के लिए ददन यादव एवं कोषाध्यक्ष के लिए राजकिशोर यादव के नाम पर मुहर लगी. मौके पर पूर्व जिला पार्षद रेणु यादव, देवीलाल शर्मा, हाशिम अंसारी, चंदेश्वर राय, कृष्णा साह, आशीष रंजन, रविन्द्र राय, वीरेंद्र प्रसाद, प्रेमशंकर यादव, स्वामीनाथ राय, हाकिम राय, भगेलु राय आदि मौजूद थे. वहीं बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के राजद कार्यालय में शनिवार को राजद की सांगठनिक बैठक राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. राजद अध्यक्ष पद के लिए हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड राजद अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजद के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा बहुआरा कादिर पंचायत के पूर्व मुखिया बबन राम को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया. इस बैठक में पूर्व राज्यमंत्री इंद्रदेव प्रसाद, चुनाव प्रभारी पूर्व जिला पार्षद गजाधर सिंह, मो मोबिन अधिवक्ता, मो ऐहतेशामुल हक़ सिद्दीकी, प्रो महमूद हसन अंसारी, जीवनारायण यादव, रमाशंकर निषाद, पूर्व जिला पार्षद कमलेश प्रसाद,पूर्व मुखिया शशि यादव, प्रो रजी अहमद, लकी बाबू, मकसूद आलम, भोज यादव, मो जलालुद्दीन,बादशाह आलम, बलराम यादव, किट्टू बाबू, शौकत अली, महताब आलम,जिशान अहमद, ललन चौधरी,अरमान खान, असलान अहमद,शानू खान आदि मौजूद थे.इस मौके पर नवनिर्वाचित राजद प्रखंड अध्यक्ष बबन राम का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali