प्रवासी मजदूरों को कौशल के हिसाब से काम देगा पथ निर्माण विभाग

0
path nirman vibhag

परवेज अख्तर/सिवान :- पथ निर्माण विभाग के जिला कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से शिविर लगाया गया. इसमें करीब 20 प्रवासी मजदूरों ने हिस्सा लिया. शिविर में मजदूरों के कौशल का आंकलन किया गया है. साथ ही सड़क निर्माण के लिए कार्य कर रही विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से उनके कौशल के हिसाब से कार्य देने की अनुशंसा की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभाष चंद्रा ने बताया कि सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को कार्य देने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर सभी मजदूरों के पास सड़क निर्माण से संबंधित कौशल तो नहीं मिला, लेकिन जो जिस लायक देखे गए उन्हें काम दिया जाएगा. मौके पर एसडीओ जीतेंद्र कुमार सिंह, लेखा पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, पलक इंफ्राटेक के इंजीनियर रौनक कुमार सहित विभाग के कई कर्मी शामिल थे.