सीवान के मेरही में डकैती, डकैतों की फायरिंग से आधा दर्जन जख्मी, गांव में दहशत का माहौल

0
  • डकैतों ने 10 लाख की लूटी संपत्ति हुए फरार
  • डकैतों पर ग्रामीणों ने चलाए ईंट-पत्थर, फिर भागने में रहे सफल्
  • श्वानदस्ता की टीम ने की जांच

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाने के मेरही गांव में सोमवार की रात्रि करीब 9:00 बजे डकैती के दौरान गोली बारी किए जाने से गृह स्वामी सहित आधा गोली लगने से जख्मी हो गए. डकैतों ने करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद नगद सहित लगभग 10 लाख की संपत्ति लेकर आराम से निकल गए. घायलों में गृह स्वामी दिनेश कुमार सिंह, अभिजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, शम्भूनाथ सिंह,मिथुन सिंह एवं पंकज सिंह शामिल हैं. इधर गृह स्वामी दिनेश सिंह की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने रात्रि में ही पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. मनोज सिंह एवं अभिजीत सिंह का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी मनोज सिंह ने बताया कि रात्रि के 9:00 बजे खाना खाने के बाद वे दिनेश सिंह के दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में तीन व्यक्ति लाठी लेकर पहुंचे. बताया कि 10 से 11 आदमी फिर लाठी लेकर पहुंचे. सभी लोगों ने दोनों व्यक्तियों को घर के अंदर चलने को कहा. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने पूछा कि हम लोगों से क्या गलती हुई है. उसके बाद सभी लोगों ने गाली देते हुए हम दोनों व्यक्तियों को घर के अंदर ले गए तथा जमकर पिटाई की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पथराव होने के बाद डकैतों ने अंधाधुंध फायरिंग की

WhatsApp Image 2022 05 24 at 8.58.41 PM

इधर दिनेश सिंह डकैतों के चंगुल से अपनी जान बचाकर भाग निकले तथा गांव में जाकर शोर मचाने लगे. उसके बाद गांव के लोग दिनेश सिंह के घर के पास पहुंचे तथा डकैतों पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव होने के बाद डकैतों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग के दौरान दिनेश सिंह सहित छह व्यक्ति जख्मी हो गए.

गांव में दहशत का माहौल

WhatsApp Image 2022 05 24 at 8.58.39 PM

डकैतों द्वारा गोलीबारी किए जाने से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. दिनेश सिंह के घर की महिला रंजना सिंह ने बताया कि जब उन्हें आभास हो गया कि घर में डकैत प्रवेश कर गए हैं. तब उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. उनके द्वारा बताया गया कि कमरे की खिड़की खोल कर उन्होंने जब शोर मचाना शुरू किया तो डकैतों द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा.

लूटपाट करने के बाद गांव छोड़कर निकले डकैत

WhatsApp Image 2022 05 24 at 8.58.40 PM

लूटपाट करने के बाद डकैत आराम से गांव छोड़कर निकल गए. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति नाजुक होने पर सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जख्मी व्यक्तियों ने बताया कि घटना के बाद उन लोगों ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.

डकैती की घटना का श्वान कंग टीम ने की जांच

एम एच नगर थाना के मेरही निवासी दिनेश सिंह के बीती रात हुई डकैती की घटना के पश्चात छपरा से श्वान कंग टीम के एसआई अशोक कुमार व कंस्टेबल आजाद हुसैन ने घटना की जांच की. घटना स्थल से श्वान दस्ता 1.5 किलोमीटर दूरी पश्चिम दिशा में टाड़ स्थित पीपल के पेड़ के पास जाकर रुक गया. इसी बीच रास्ते में मांगटीका व चेन रखने वाले दो डीब्बे को खोजी कुत्ता ने बरामद किया. पुलिस का कहना है जिस रास्ते से डकैत गये तो उस मार्ग को श्वान दस्ता ने ट्रेस किया. लेकिन पिपल के पेड़ के पास जाकर बैठ गया.उसके बाद कोई ट्रेस आउट नही कर सका.मौके पर पुअनि अखिलेश सिंह, प्रशिक्षु दारोगा राहुल सिंहा, पिंकी कुमारी, सअनि हरिशंकर राय के अलावे अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे.