सिवान में सोशल मीडिया के कार्यालय में चोरी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के कचहरी रोड स्थित वरीय अधिवक्ता सुभास्कर पांडेय के परिसर स्थित एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कार्यालय में चोरों ने शुक्रवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं चोरों ने कैंपस के अंदर मौजूद तीन अन्य दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हो सकी। चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह दस बजे कार्यालय के बाहर प्रमाणपत्रों को बिखरा देख लोगों को हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय लोगों ने कार्यालय में कार्यरत आनंद पांडेय को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे आनंद ने बिखरे सामान को देख पुलिस को सूचित किया।जानकारी के अनुसार चोरों ने कार्यालय की कुंडी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सारे कागजातों को पूरी तरह बिखेर दिया उसमें कई संस्था के रखे सारे कागजात प्रमाणपत्र, डेस्कटॉप, लेटर पैड, मोहर, कैस बुक लैपटॉप, वीडियो कैमरा, स्टूडियो लाइट , मुहर पैड, एक्सटेंशन तार, दस पीस शॉल, बैग आदि सामान की चोरी की है।