सिवान में रॉयल क्रिकेट क्लब ने बिहार पॉजिटिव एकेडमी को हराया

0

परवेज अख्तर/सिवान: राजेंद्र स्टेडियम सीवान में खेले गये जिला क्रिकेट लीग के 16 वें मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने बिहार पॉजिटिव एकेडमी को सात रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉयल क्रिकेट क्लब निर्धारित 30 ओवर में 156 रन बनाई जवाब में उतरी बिहार पॉजिटिव एकेडमी 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

मैन ऑफ द मैच अनिल दुबे को दिया गया. जिन्होंने 55 रन बनाया. निर्णायक की भूमिका एमडी इरशाद, अबुल फराह व सौरव वर्मा ने निभाई. मौके पर सज्जाद गनी, राजेंद्र कुमार द्विवेद्दी, शमशीर अहमद, शाहिद अहमद, सोहेल अहमद, मोहम्मद कैफ, नंदन सिहं आदि मौजूद रहे.