सिवान में आरपीएफ ने वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से 52 लाख के सोने की अंगूठी सहित एक व्यक्ति को लिया हिरासत में

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नई दिल्ली से बरौनी को जाने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एक वातानुकूलित कोच से चेकिंग के दौरान एस्कॉर्ट पार्टी ने 52 लाख रुपए मूल्य के सोने की अंगूठी सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अमन वर्मा है जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के वार्ड नंबर 25 निवासी स्वर्गीय राजेश वर्मा का पुत्र है.आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि गोरखपुर एस्कोर्ट पार्टी  द्वारा चेकिंग के दौरान मैरवा सीवान के मध्य गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस में कोच नंबर बी/4 के दरवाजे के पास एक व्यक्ति अमन वर्मा के पास से पीली धातु के पाये जाने की सूचना दी गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट सीवान एवं ट्रेन सं 12554के स्कोर्ट पार्टी के संयुक्त कार्रवाही में उक्त के पास से मिले बैग के चेकिंग के दौरान लगभग कुल  ग्राम 1137.74 ग्राम सोने का आभूषण (अंगूठी) जिसकी कीमत लगभग 52 लाख है के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मौके पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोई भी संबंधित कागजात उक्त आभूषण के संबंध में प्रस्तुत नहीं किया गया. लिहाजा उपरोक्त आभूषण के साथ उपरोक्त व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट सीवान पर डिटेन कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।