वाहन जांच के दौरान सवारी वाहन से 1.25 लाख रुपये बरामद

0

गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक सवार वाहन में सवार एक व्यक्ति के पास से एक लाख 25 हजार रुपये बरामद किया। रुपये लेकर चलने का कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया। जब्त किए गए रुपये को कोषागार में जमा करने की प्रक्रिया की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई। एक तरफ पुलिस शराब के धंधेबाजों तथा असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस ने दूसरी तरफ वाहन जांच अभियान भी तेज कर दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुरुवार को भी थाना क्षेत्र के बदरजीमी में बने चेक पोस्ट पर अपर थानाध्यक्ष मतीन अहमद तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हथुआ के राजस्व कर्मचारी बसंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस उधर से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उसी तलाशी ले रही थी। इसी दौरान सिवान के बड़हरिया से मीरगंज की तरफ जा रहे एक सवार वाहन को रोककर पुलिस ने तलाशी लिया तो वाहन में सवार एक व्यक्ति के बैग में एक लाख 25 हजार रुपये मिला। रुपये लेकर चलने का कागजात दिखाने पर वह व्यक्ति कागजात नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया। जिसके पास से 1.25 रुपये बरामद किया गया है, वे सिवान जिले के बड़हरिया बाजार के अशोक कुमार बताए जाते हैं। पुलिस जब्त रुपये को कोषागार में जमा करने की प्रक्रिया कर रही है।