Gopalganj News in Hindi

गोपालगंज: बिहार कांग्रेस में जमकर हुआ बवाल, भक्त चरण दास के सामने आपस में भिड़े कार्यकर्ता

गोपालगंज: कांग्रेस में अंतर्कलह कम होने का नाम हीं नहीं ले रहा है. आज गोपालगंज में कांग्रेस को उस वक्त फजीहत झेलनी पड़ी, जब बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में हीं उलझ गए. हद तो तब हो गई जब कार्यकर्ता आपस में भिड़े उस वक्त उनके सामने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास मौजूद थे.

सैकड़ो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही आपस में हंगामा करने लगे.आक्रोशित कार्यकर्ता लगातार पार्टी नेताओं पर पक्षपात करने, चुनाव के दौरान गलत नीतियों की वजह से दूसरे दल के नेताओं को टिकट देने और कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाते रहे.

दरअसल आज (रविवार) गोपालगंज सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में भाग लेने पटना से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास सहित कई पार्टी के आलाकमान यहां पहुंचे हुए थे. इसी बैठक में स्थानीय जिलाअध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता भी मौजूद थे.

निर्धारित समय से यहां पर बैठक शुरू होने वाली हीं थी कि इसी दौरान पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के सामने ही पार्टी नेताओं पर कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने सहित जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट नही देने का आरोप लगाने लगे.

पार्टी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में दूसरे दल के टिकट पर दूसरे नेताओं को जबरन थोपने का आरोप लगाया और उसके साथ हीं पार्टी के प्रत्याशियों ने भी कार्यकर्ताओं को चुनाव में साथ नहीं देने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों से आरोप-प्रत्यारोप की वजह से बैठक में जमकर हंगामा होने लगा,और कार्यकर्ता बैठक छोड़कर जाने लगे.

गोपालगंज कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमूल्य रत्न जुबानी ने इस हंगामें पर कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और अधिकारी संगठन के फैसले को लेकर नाराज हैं, और इसी लेकर के आपस में झगड़ा हुआ है. जिला उपाध्यक्ष जुबानी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अपने संगठन को मजबूत करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं, वही कांग्रेस के लोग अपने कार्यकर्ताओं को कमजोर कर रहे है. उन्हें दरकिनार कर रहे हैं.

हंगामा और झगड़े के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास से मीडिया कर्मियों ने सवाल करने कोशिश की लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियो को कमरे के अंदर नहीं जाने दिया ,जिसकी वजह से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. लेकिन इस हंगामे ने कांग्रेस की अंदरूनी झगड़ो को एक बार फिर सतह पर ला दिया है,जो सबके सामने है. इस बैठक में संगठन के वर्तमान जिलाध्यक्ष , पूर्व जिलाध्यक्ष , कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024